पोकेमोन गो से रहे सावधान (Beware From Pokemon Go)

दोस्तों , Gaming की दुनिया में तहलका मचाने वाली Game Pokemon Go का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह एक ऐसी game है ,जो अपने आप में एक अलग ही दुनिया की आपको सैर करा देगी। यह गेम Augmented
Reality पर आधारित है ,जो Camera ,GPS और Internet की मदद खेली जाती है। इस Game को Niantic Labs द्वारा बनाया गया है।





Pokemon Go से होने वाले खतरों के बारे में जानने से पहले पोकेमोन गो के बारे में थोड़ा-सा जान ले।


पोकेमोन गो के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Pokemon Go In Hindi)




 
 


कैसे खेलते है पोकेमोन गो गेम (How To play Pokemon Go Game In Hindi)



यह Game ,Android या फिर Iphone फ़ोन के माध्यम से ही खेली जा सकती है जिसमे आपके phone का कैमरा, GPS और इन्टरनेट का भी इस्तेमाल होगा। Game खेलने के लिए आपको खुली जगह की जरूरत है क्योंकि इस गेम को खेलने के लिए आपको साथ साथ चलना भी पड़ता है। Game जब download करने के बाद install करलेंगे और open करेंगे तब सबसे पहले आपको गेम खेलने के लिए एक आसान-सा account बनाना पड़ेगा जो आप google account के साथ sign up करके आसानी से बना सकते है। 


Game में आपको Pokemons को पकड़ना है ,आपकी गेम अपने आप में एक अलग ही दुनिया है ,जैसे हम real world में घुमते है वैसे ही गेम में भी घूमना तो real world में ही है पर आपको आपके mobile phone में कैमरा के इस्तेमाल से pokemons दिखेंगे जिन्हें आपको पकड़ना है। जैसे जैसे आप pokemons को पकड़ते जाएंगे वैसे वैसे आपका level भी बढ़ता जाएगा।



किन-किन देशों में पोकेमोन गो लांच हो गयी (Countries In Which Pokemon Go Launched )

 

दोस्तों पोकेमोन गो गेम अभी सभी देशों में लांच भी नहीं हुई फिर भी यह सबसे मशहूर Games में से एक हो गयी है।  जिन देशों में Pokemon Go Officially Launched हो गयी उनके नाम -


नोट : यह जानकारी 29 जुलाई ,2016 तक की है।


आपको बता दे कि यह game अभी तक भारत में नहीं launch हुई लेकिन फिर भी आप इसे आसानी से internet पर search करके download कर सकते है।


पोकेमोन गो से रहे सावधान (Beware From Pokemon Go)



Pokemon Go se rahe Saavdhaan . दोस्तों ,पोकेमोन गो गेम खेलने में  जितनी मज़ेदार है इसे खेलने में उससे भी कही ज्यादा अधिक खतरा है। जैसा की बताया है pokemon go को खेलने के लिए हमे चलना भी पड़ता है ,तो इसी चलने में  बहुत से लोगों के accidents हो जाते है। दुनिया भर Pokemon Go से accidents होने की बहुत-सी खबरे आ रही है। कुछ लोग तो कार में बैठकर भी pokemons को ढूंढने के लिए निकल जाते है और अंजाम देते है दुर्घटना को। दुनिया भर में pokemon go game ko khelne se hone wale kuch accidents की जानकारी मैं आपके साथ share करने लगा हूँ।




 



 


आप Pokemon Go का official Video देखकर भी समझ जाएंगे की यह game कितनी खतरनाक है क्योंकि इसे घुमते-फिरते ही खेल जा सकता है।



Video को देखने से आप समझ जाएंगे की गेम खेलने की लिए कितना ज्यादा चलना पड़ता है,जिसके द्वारा लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है , भारत जैसे देश में वैसे भी traffic काफी ज्यादा है तो यहाँ पर तो खतरा और भी ज्यादा अधिक है।


क्या सावधानी बरते ? (Cautions  )



तो  दोस्तों मेरी आपको सलाह है कि अगर आपको भी pokemon go game पसंद है तो आप कृपा ध्यान से खेले। किसी Park या खुली जगह में ही खेले और Game को खेलने में इतने भी मस्त न हो जाए कि किसी आने-जाने वाले का ख्याल ही न रहे और सड़कों से दुरी ही बनाये रखे। 

लेबल: , ,