सुबह जल्दी उठना फायदेमंद या फिर नुकसानदायक (Get Up Early In The Morning, Beneficial OR Harmful)




अक्सर लोग दूसरों को कहते है कि जल्दी उठने से शरीर स्वस्थ रहता है और सुबह जल्दी उठना सेहत के लिए beneficial (फायदेमंद) होता है पर क्या सच में सभी का ही जल्दी उठना फायेदमंद है या नहीं ?



चलो आज बात करते है कि किसका जल्दी उठना सच में फायदेमंद है और किसका नुकसानदायक।



अगर हम सेहत के लिहाज से बात करे तो फिर तो सभी का ही जल्दी उठना beneficial ही है पर अगर हम  बात  करे कि जल्दी उठने से दूसरे व्यक्ति को क्या लाभ हो सकता है तो उसके लिए हर एक का जल्दी उठना फायदेमंद नहीं होता।



यह भी पढ़े : अक्ल बढ़ी या किस्मत (Akal Badi Ya Kismat)




कुछ लोग अगर  ज्यादा देर तक सोते रहे तो वो दूसरों के लिए beneficial भी हो सकता है और उनका जल्दी उठना दूसरों के लिए नुकसानदायक।



पर कुछ लोगो का देर तक सोते रहना दूसरों को नुक्सान दे सकता है और जल्दी उठना दूसरों को लाभ भी पहुंचा सकता है।





अब यह सब कैसे ? अपनी पिछली कहानियों की तरह इस बार भी मैं  दोनों तरफ ही negative और postive points ले आया। इस बार फिर से confusion ? Tension मत लीजिए...........   explain करूंगा फिर आप सब कुछ समझ जाएंगे।




किन लोगों का जल्दी उठना है फायदेमंद ?



तो अब सबसे पहले बात करते है कि किन-किन लोगों का सुबह जल्दी उठना दे सकता  है दूसरों को लाभ ?














यह भी पढ़े : सत्संग क्यों जरूरी है (Why Satsang is Important)


 

तो अब आप शायद समझ गए होंगे की दूसरों का जल्दी उठना आप लोगों के लिए कैसे beneficial हो सकता है।  अगर यह लोग late उठेंगे तो हो सकता है आपको नुक्सान दे जाए क्यूंकि ऐसे में वो आपकी help नहीं कर पाएंगे ,या फिर कुछ knowledgeable content नहीं दे पाएंगे।




किन लोगों का जल्दी उठना है नुकसानदायक ?



क्या किसी के जल्दी उठने से किसी दूसरे को नुक्सान भी हो सकता है ? बात कई लोगो को हजम नहीं हुयी होगी। लेकिन यह सच है कि कुछ लोगों का जल्दी उठना दूसरों को नुक्सान भी दे सकता है। वो कैसे ? तो आइए ,जाने कैसे -












यह भी पढ़े : रूप नहीं किस्मत मांगे (Roop Nahi Kismat Mange)





तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि किन-किन  लोगों का जल्दी  उठना आपको benefit दे सकता और और किन-किन लोगों के जल्दी उठने से आपको harm भी हो सकता है।





तो अगर आप सभी को सलाह देते फिरते है कि Early to Bed, Early to Rise Makes a Man Healthy, Wealthy And Wise (सुबह जल्दी उठने से सेहत सही रहती है ,सुबह जल्दी उठा करो ,वगैरह वगैरह ) तो अगली बार सोच-समझकर यह सलाह दीजिएगा। जो लोग दूसरों को हानि पहुंचाने में ही लगे रहते है उन्हें कभी भी जल्दी उठने का मत कहिये और कहिये क्या यार ,आराम से सोया कर ,नींद पूरी कर ,दुनिया में क्या रखा है ? :) कुछ भी कहिये बस उसे लेट उठने पर मजबूर कर दीजिये। और जो अच्छे लोग  है पहली बात उन्हें जल्दी उठने के benefits तो मालुम होंगे ही पर अगर फिर भी वह लेट उठते है तो उन्हें सुबह जल्दी उठने को किसी भी तरह से प्रेरित जरूर करें। 



अब आपको मेरे यह विचार कैसे लगे comment करके जरूर बताए और अगर आपको मेरे Blog की Stories पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ भी मेरा Blog share करने मत भूलिए ।



Facebook Page Like करे

Google Plus Page पर Follow करे 
मेरी Google Plus Profile




अगर आपके पास भी कोई कहानी है जो आप चाहते है इस blog पर publish हो और सभी लोग उस कहानी को पढ़कर कुछ सीख सके तो आप मुझसे संपर्क कर सकते है। मेरा e-mail address jains.nikhil001@gmail.com है।



अगर आप किसी ख़ास subject पर कोई motivational कहानी चाहते है जिसके बारे में आप कुछ ख़ास तरह से सीख सके तो आप मुझे कहानी का शीर्षक (जिस बारे में आप चाहते है मैं कहानी लिखूं ) भी बता सकते है अगर उस बारे में मुझे जानकारी हुयी और मैं वैसी कहानी लिखने में समर्थ हुआ तो अवश्य लिखूंगा।



E-Mail द्वारा नयी Post प्राप्त करने के  लिए जरूर subscribe करे 

लेबल: , , ,