Teacher's Day Quotes In Hindi

दोस्तों सर्वेपल्ली राधाकृष्णन जी अपने विद्यार्थियों के प्रिये अध्यापक थे। इन्हीं के जन्मदिवस के अवसर पर Teacher's Day (शिक्षक दिवस) मनाया जाता है। इनके कुछ श्रेष्ठ विचार (Quotes) निम्नलिखित है। 



Dr Sarvepalli Radhakrishnan Ji की Biography पढ़ने के लिए click करे







मेरा जन्मदिन मनाने के बजाए अगर 5 सितम्बर का दिन शिक्षक  दिवस के रूप में मनाया जाए ,तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।






आध्यात्मिक जीवन ही भारत की प्रतिभा है।






सच्चे शिक्षक वह होते है जो हमें खुद के बारे में सोचने के लिए प्रेरित करते है।






कोई भी व्यक्ति तब तक स्वतन्त्र नहीं है जब तक की उसे विचारों की स्वतंत्रता प्राप्त न हो।






मनुष्य के दिमाग का अगर सदुपयोग करना है ,तो यह शिक्षा के द्वारा ही संभव हो सकता है।






शिक्षा के परिणामस्वरूप ऐसे व्यक्ति का निर्माण होना चाहिए जो रचनात्मक हो और प्राकृतिक आपदाओं और ऐतिहासिक परिस्थितियों से लड़ सके।






मनुष्य जैसा जीवन व्यतीत कर रहा है ,वह सिर्फ उसका कच्चा स्वरूप है जैसा वह व्यतीत कर सकता है।






अगर विश्व भर में शांति स्थापित करनी है तो यह सिर्फ राजनितिक या आर्थिक बदलाव से नहीं आ सकती ,बल्कि इसके लिए मानव के स्वभाव में बदलाव आना जरूरी है।






किताबें ही एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा हम अलग-अलग संस्कृतियों ,सभ्यताओं के बीच में पुल का निर्माण कर सकते है।






आनंद और आनंद भरा जीवन सिर्फ ज्ञान और विज्ञान के आधार पर व्यतीत किया जा सकता है। 


दोस्तों आपको Dr Sarvepalli Radhakrishnan Ji के Quotes लिखे हुए कैसे लगे , comment करके जरूर बताये और अपने दोस्तों और Teacher's के साथ share करना न भूले। 


एक और बात दोस्तों आप अगर इन Quotes को कहीं अन्य जगह पर शेयर करना चाहते है ,जैसे कि whatsaap वगैरह पर ,आप Link copy and paste करके तो आसानी से share कर ही सकते है ,लेकिन अगर आप Link नहीं भेजना चाहते ,तो आप text तो copy कर नहीं सकते ,इसीलिए images भी साथ में है ,इन Pictures को आप आसानी से download करके आगे share कर सकते है।


Facebook Page Like करना न भूले 
Google Plus Page पर भी Follow करें 



यह भी पढ़े :
कबीरा अहंकार मत कर (Kabira Ahankaar Mat Kar)
कबीर जी के दोहे (Kabir Ji Ke Dohe) 2
चाणक्य नीति (Chanakya Neeti) 2
चाणक्य नीति (Chanakya Neeti) 1
दोस्ती दिवस पर विचार (Friendship Day Quotes In Hindi)
रक्षा बंधन पर विचार (Raksha Bandhan Quotes In Hindi)

लेबल: , ,