माँ का प्यार तो असीम होता है और कोई भी कितना ही क्यों न पढ़ा-लिखा हो जाए या फिर कितना भी बढ़ा पंडित-विद्वान क्यों न बन जाए ,लेकिन माँ के प्यार का गुणगान गाने के लिए शब्द किसी के पास नहीं है। क्यूंकि ऐसा कोई शब्द ही नहीं ,जिससे माँ की ममता के बारे में कुछ भी कहा जाए। लेकिन फिर भी जितना हो सके ,माँ के प्यार को शब्दों के रूप में व्याख्यान करने की कोशिश की ही जाती है ताकि माँ की ममता के गुणों को गाया जा सके।
दोस्तों कुछ ऐसा ही GyanPunji पर Mother's Day के उपलक्ष्य में किया जा रहा है कि माँ के प्यार को शब्दों के रूप में भी प्रकट किया जा सके । आज आपके साथ कुछ quotes/images शेयर करने जा रहा हूँ ,जो आप अपनी मम्मी से मदर्स डे के दिन प्यार का इजहार करने के लिए उन्हें भेज सकते है।
तो दोस्तों आप यह images download कीजिये और send कीजिये अपनी प्यारी-प्यारी Super-Mom को।
Mother's Day Quotes In Hindi की video देखे
Mothers Day Greetings In Hindi
माँ अपने बच्चों की मुसीबतो से रक्षा चट्टान बनकर करती है।
दुनिया मे सिर्फ माँ ही एक ऐसी है,जो अपने बच्चो की खुशी के लिए 24घण्टे भी काम करती रहे, लेकिन फिर भी नही थकती।
सिर्फ मां-बाप ही अपनी संतान को उसके भले के लिए मारते है और इसी मार की वजह से सन्तान को जिंदगी में कही और से ठोकरे नही खानी पड़ती।
अपने बच्चो की खुशी के लिए मां कुछ भी कर सकती है।
जिंदगी में चाहे हर एक चीज का मोल लगा देना, लेकिन माँ-बाप के प्यार को कभी
मां से बेहतर डॉक्टर कोई और हो ही नही सकता।
कभी भी ऐसा वक्त न आने देना ऐ दोस्त
कि मां रोये और तू हंसे
अगर कभी ऐसा हो गया
तो समझ लेना तूने अपनी तकदीर गंवा दी।
आज लाखो रुपये खर्च के भी
वो खुशी नही मिलती
जो स्कूल जाते वक्त मां से मिला
एक रुपया खर्चने से मिलती थी।
मां-बाप से बढ़कर कोई भी प्यार नही कर सकता।
जब दुनिया भर की दवाएं भी काम नही कर पाती
तो माँ की मांगी एक दुआ ही सब दवायो से श्रेष्ठ होती है।
दुआ से बढ़कर कोई दवा नही,
मां के प्यार से बढ़कर कोई प्यार नही।
सुपरमैन सुपरवुमन के बारे में मैं नही जानता,
लेकिन मेरी माँ Super Mom जरूर है।
जिंदगी में कभी भी इतने ऊंचे मत उठना
कि माँ-बाप के सामने भी बड़े बनकर रहने लगो।
मां की ममता से बड़ा दुनिया मे कुछ भी नही।
मां के प्यार के लिए क्या शेर लिखूं ,मां ने ही तो मुझे शेरों के शेर बनाया है।
दोस्तों अगर आपको मातृ दिवस पर यह विचार पसंद आये तो कमेंट करके हमारा होंसला जरूर बढ़ाये ताकि आगे भी हम आपके लिए ऐसे ही बढ़िया-बढ़िया कोट्स लिखते रहे और अगर सच में पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि वह भी अपनी super-mom को यह quotes भेज सके।